Goodbye 2021: इस वेबसाइट ने 2021 में किया हैरान, Google और Facebook को पीछे छोड़ बनी नंबर-1
ABP News
Goodbye 2021: सोशल मीडिया और इंटरनेट यूज का 2021 का ग्लोबल डेटा आ चुका है. ये डेटा हैरान करने वाला है. दरअसल इस लिस्ट में गूगल टॉप पोजिशन हासिल नहीं कर पाया है. जानते हैं कौन सी वेबसाइट है नंबर 1 पर.
Goodbye 2021: कोरोना (Corona) की दूसरी लहर की वजह से साल 2021 में भी लोगों का अधिकतर समय घर में ही बीता. इस दौरान लोगों के टाइम पास और मनोरंजन (Entertainment) के लिए सोशल मीडिया (Social Media) और इंटरनेट (Internet) ही सबसे बड़ा सहारा रहा. ऐसे में लोगों ने इनके अलग-अलग प्लेटफॉर्म का जमकर यूज किया. अब 2021 के अंत में लोगों द्वारा सोशल मीडिया और इंटरनेट यूज का जो ग्लोबल डेटा आया है, वो थोड़ा हैरान करने वाला है. दरअसल इस लिस्ट में कंटेंट का सबसे बड़ा अड्डा गूगल (Google) टॉप पोजिशन हासिल नहीं कर पाया है. आइए जानते हैं किस वेबसाइट (Website) ने हासिल किया है नंबर 1 का ताज और कौन है टॉप 10 (Top 10 Website) में.
इस तरह टिकटॉक (TikTok) ने मारा मोर्चा