
Good News: Gurmeet Choudhary Debina Bonnerjee जल्द बनने जा रहे हैं माता-पिता, बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं एक्ट्रेस
ABP News
Debina Bonnerjee Pregnant: शादी के लम्बे वक्त बाद गुरमीत और देबीना के घर किलकारियां गूंजती दिखाई देंगी. शेयर की गई तस्वीर में देबीना अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.
Gurmeet-Debina First Child: टीवी के मोस्ट रोमांटिक कपल में से एक गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी (Gurmeet-Debina) जल्द ही माता पिता बनने जा रहे हैं, इन स्टार्स ने इंस्टाग्राम पर इस खुशी को अपने फैंस और दोस्तों के साथ शेयर किया है. शादी के लम्बे वक्त बाद गुरमीत और देबीना के घर नन्ही किलकारियां गूंजती दिखाई देंगी. शेयर की गई तस्वीर में देबीना (Debina Bonnerjee Pregnant) अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में उनके बेबी बंप वाली ये तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है.
लम्बे वक्त से इन स्टार्स को इस खुशखबरी के बेसब्री से इंतजार था और अब इन लम्हों को जीते हुए जल्द माता-पिता बनने की खुशी इन दोनों स्टार्स के चेहरे पर साफ नजर आ रही है. इस गुड न्यूज को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए गुरमीत चौधरी ने कैप्शन में लिखा- हम 2 से 3 बनने जा रहे हैं, जूनियर चौधरी आ रहा है...