Good News: 10 मार्च नहीं, अगले महीने और जल्दी आएगी लाड़ली बहना योजना की किस्त, खुद CM मोहन यादव ने किया ऐलान
AajTak
ladli behna yojana: CM मोहन यादव का कहना है कि प्रदेश सरकार के पैसा भी है और योजनाएं भी चलेंगी. कोई योजना बंद नहीं होगी. सभी योजनाओं के माध्यम से माताओं-बहनों की जिंदगी में कोई उजाला आता है तो निश्चित रूप से ऐसी योजनाओं को कैसे बंद कर सकते हैं.
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की करोड़ों लाभार्थी बहनों के लिए खुशखबरी है. इस बार तय तारीख यानी 10 मार्च से पहले योजना की अगली किस्त मिलने वाली है. सीएम मोहन यादव ने बुधवार को खुद इसका ऐलान किया है.
बालाघाट की जनसभा में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा, हर 10 तारीख को आपके खाते में लाड़ली बहना योजना के पैसे आ रहे हैं. लेकिन इस बार और जल्दी आने वाले हैं, क्योंकि अगले महीने महाशिवरात्रि और होली जैसे कई त्यौहार हैं. बीच में खर्च की जरूरत पड़ेगी, इसलिए आपके खाते में 1 तारीख को ही पैसे डाल दिए जाएंगे.
CM यादव ने आगे कहा, प्रदेश सरकार के पैसा भी है और योजनाएं भी चलेंगी. कोई योजना बंद नहीं होगी.सभी योजनाओं के माध्यम से माताओं-बहनों की जिंदगी में कोई उजाला आता है तो निश्चित रूप से ऐसी योजनाओं को कैसे बंद कर सकते हैं.
बता दें कि लाड़ली बहना योजना के तहत राज्य सरकार प्रत्येक लाभार्थी को 1,250 रुपये प्रति माह प्रदान करती है. इससे पहले योजना के तहत अक्टूबर महीने के लिए लाभार्थियों को वित्तीय सहायता राशि तय तारीख के पहले यानी 4 अक्टूबर को ही प्रदान कर दी गई थी.
यह भी पढ़ें: क्या मोहन राज में कम हो गईं शिवराज की लाड़ली बहनें? 2 लाख नाम कटने पर विपक्ष ने घेरा, मिला ये जवाब
मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना की शुरुआत मार्च 2023 में हुई थी. जून के महीने से इस योजना की पात्र महिलाओं के खाते में 1000-1000 हजार रुपए आने लगे थे. तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अक्टूबर से यह राशि बढ़ाकर 1250 रुपए कर दी थी.
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'