Good News: वैक्सीनेशन में गोपालगंज की कई पंचायतों ने बनाया रिकॉर्ड, 100 प्रतिशत हुआ टीकाकरण
ABP News
डीएम ने दी बधाई, कहा- वैक्सीनेशन में रिकॉर्ड बनानेवाली पंचायतें होंगी सम्मानित.शहर से लेकर सभी पंचायतों में मेगा कैंप आयोजित कर लगाई जा रही है वैक्सीन.
गोपालगंजः कोरोना महामारी के खिलाफ गोपालगंज में वैक्सीनेशन पूरे जोर-शोर से चल रहा है. इस बीच एक अच्छी खबर आई है कि गोपालगंज में मीगरंज व कटेया शहर और भोरे प्रखंड की लामीचौर व हथुआ प्रखंड की सुहागपुर पंचायत में 100 फीसद वैक्सीनेशन हो चुका है. ऐसा करने वाली यह गोपालगंज की पहली दो नगर पंचायत और दो पंचायतें हैं. वरीय उप समाहर्ता सह जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी इति चतुर्वेदी ने रविवार को इसकी अधिकारिक घोषणा की. उन्होंने बताया कि दो पंचायत और दो नगर पंचायतों में वैक्सीनेशन का लक्ष्य शत-प्रतिशत पूरा कर लिया गया है. मेगा कैंप लगाकर 18 से अधिक उम्र के सभी लोगों को स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा वैक्सीन लगाया गया है.More Related News