
Good News: बिहार में लगे कोरोना वैक्सीन के 10 करोड़ से भी अधिक डोज, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- बहुत खुशी हो रही
ABP News
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि राज्य में 97 प्रतिशत लोग वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं. वहीं, 84 प्रतिशत लोगों को सेकेंड डोज लगाया जा चुका है.
पटना: कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाने के मामले में शुक्रवार को बिहार ने 10 करोड़ डोज का आंकड़ा पार कर लिया है. राज्य में एक साल के भीतर पहली और दूसरी डोज मिलाकर 10 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं. इस बात की जानकारी सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने ट्वीट कर दी है. उन्होंने लिखा, " बिहार की जनता को यह बताते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि बिहार ने टीकाकरण में 10 करोड़ डोज के आंकड़े को पार कर लिया है. बिहार में अब तक 10 करोड़ से अधिक कोरोना टीकाकरण किया जा चुका है. राज्य की जनता और सभी स्वास्थ्य कर्मियों को हार्दिक बधाई व आभार.
पांच करोड़ से अधिक लोगों ने ली पहली डोज