Good News: बिहार में रोजगार का अवसर, जिले के प्रखंडों में शुरू करें ये काम, सरकार की ओर से मिलेगी प्रोत्साहन राशि
ABP News
इच्छुक आवेदक 15 जनवरी 2022 तक विहित प्रपत्र में आवेदन संबंधित जिला परिवहन कार्यालय में दे सकते हैं. योग्य लाभुकों का चयन 17 जनवरी 2022 तक किया जाएगा. देख लें पूरा प्रोसेस.
पटनाः बिहार सरकार की ओर से लोगों को प्रखंडों में ही रोजगार के अवसर दिए जा रहे हैं. अगर आप गांव में रहकर इस काम को शुरू करते हैं तो सरकार इसके लिए आपको प्रोत्साहन राशि भी देगी. बिहार के जिन प्रखंडों में वाहन प्रदूषण जांच केंद्र नहीं हैं वहां इसे खोलने के लिए आवेदकों को विभाग की ओर से अब तीन लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. इसके लिए परिवहन विभाग ने आम लोगों से आवेदन मांगा है.
बताया जाता है कि इस योजना का लाभ वैसे प्रंखडों में मिलेगा जहां पेट्रोल पंप एवं वाहन सर्विस सेंटर के अतिरिक्त एक भी वाहन प्रदूषण जांच केंद्र नहीं हैं. इसको लेकर परिवहन विभाग की मंत्री शीला कुमारी ने बताया कि नए प्रदूषण जांच केंद्र खुलने से लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा एवं लोगों को वाहन प्रदूषण जांच कराने में सहूलियत भी होगी.