Good News: बांका के मंदार में कल रोपवे का उद्घाटन करेंगे नीतीश कुमार, शिखर पर ही कुछ देर समय बिताएंगे मुख्यमंत्री
ABP News
रविवार को बांका के सांसद गिरिधारी यादव और जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने मंदार पर्वत और प्रस्तावित हेलीपैड का जायजा लिया. रोपवे के उद्घाटन को लेकर क्षेत्रीय लोगों में हर्ष का माहौल है.
बांका: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) बांका जिले के मंदार पर्वत को नई सौगात देने वाले हैं. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सैलानियों की सुविधा के लिए मंदार (Mandar) में बनाए गए रोपवे सेवा का मंगलवार को वह शुभारंभ करेंगे. बीते रविवार को बांका के सांसद गिरिधारी यादव (MP Giridhari Yadav) और जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने मंदार पर्वत और प्रस्तावित हेलीपैड का जायजा लिया.
बांका के सांसद गिरिधारी यादव ने बताया कि क्षेत्र के लोगों के लिए हर्ष की बात है कि बिहार का दूसरा रोपवे सेवा मंदार में शुरू हो रहा है. जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने रविवार को पापहरनी और मंदार पर्वत के शिखर तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने मौके पर मौजूद कर्मचारियों के साथ प्रत्येक बिंदु पर चर्चा की. खासकर सुरक्षा और विधि व्यवस्था को लेकर बनाए गए रोड मैप की जानकारी ली. निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री के मंदार भ्रमण कार्यक्रम में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.