
Good News: फिर साथ आए Sonu Sood और Farah Khan, 'तुम तो ठहरे परदेसी' के रीमेक में नजर आएंगे एक्टर
ABP News
सोनू सूद कोरोना महामारी में लाखों लोगों की मदद कर उनके लिए मसीहा बने हैं. वहीं अब उनके फैन्स के लिए एक खुशखबरी है. बता दें कि सोनू बहुत जल्द एक म्यूजिक एलबम में दिखाई देंगे.
सोनू सूद कोरोना संकट के दौर में लगातार लोगों की मदद करते रहे हैं. इस दौरान सोनू की जमकर तारीफ भी हुई और उन्हें मसीहा तक कहा जाने लगा है. वहीं अब सोनू सूद के करियर से जुड़ी एक अहम खबर आ रही है. दरअसल फिल्म हैप्पी न्यू ईयर में साथ काम कर चुके फराह खान और सोनू सूद एक बार फिर एक प्रोजेक्ट पर साथ काम करने जा रहे हैं. ‘तुम तो ठहरे परदेसी’ के नए वर्जन में दिखेंगे सोनूMore Related News