Good News: गया में ट्रैफिक पुलिस हुई हाईटेक, अब बॉडी वॉर्न कैमरा और स्पीड रडार गन से करेगी निगरानी
ABP News
ट्रैफिक डीएसपी राकेश रंजन ने बताया कि अभी चार बॉडी वॉर्न कैमरे और दो स्पीड रडार गन आए हैं, जिसमें दो बॉडी वॉर्न कैमरे और एक स्पीड रडार गन को बोधगया ट्रैफिक पोस्ट को दिया गया है.
गया: प्रदेश के गया जिले में सड़क हादसों को कम करने को लेकर बिहार सरकार ने नई पहल की है. अब गया में ट्रैफिक पुलिस के जवानों की वर्दी पर बॉडी वॉर्न कैमरा होंगे. साथ ही स्पीड को नियंत्रित करने के लिए स्पीड रडार गन लाया गया है. सोमवार को गांधी मैदान ट्रैफिक चेक पोस्ट पर बॉडी वॉर्न कैमरा का ट्रायल किया गया. इसकी खास बात यह है कि पब्लिक के साथ पुलिस किस तरह व्यवहार कर रही है तथा पब्लिक जवानों के साथ दुर्व्यवहार तो नहीं कर रही, कैमरा इसका वीडियो और ऑडियो रिकॉर्ड करेगा. ये जरूरत पड़ने पर किसी मामले के अनुसंधान में भी काम आ सकेगा.
ट्रैफिक डीएसपी ने कही ये बात
More Related News