Good Governance: पीएम मोदी ने अपने 77 मंत्रियों को 8 समूहों में बांटा, कहा- काम पर फोकस करें, मीडिया से बात पर नहीं!
ABP News
New Plan To Revamp Governance: संसद के पिछले मानसून सत्र में, पीएम मोदी ने पहली बार मंत्रियों को राज्यसभा में समय बिताने और बहस सीखने के लिए कहा था.
Modi Cabinet: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने केंद्रीय मंत्रिपरिषद के साथ पांच 'चिंतन शिविरों' का समापन किया है. सत्र चार घंटे से अधिक समय तक चला, जिसके दौरान मंत्रियों ने प्रस्तुतियां दीं और पीएम ने कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया. सूत्रों ने बताया कि 77 मंत्रियों को आठ समूहों में बांटा गया, जिनमें से हर एक के लिए एक को समन्वयक चुना गया.
बैठक को 'चिंतन शिवर' कहा गया, जो कार्य दक्षता और शासन-प्रशासन में समग्र सुधार के लिए एक चिंतन सत्र था. ऐसे कुल पांच सत्र आयोजित किए गए- व्यक्तिगत दक्षता, केंद्रित कार्यान्वयन, मंत्रालय के कामकाज और हितधारकों को जोड़ना, पार्टी समन्वय और प्रभावी संचार पर एक-एक और अंतिम संसदीय प्रथाओं पर सत्र आयोजित किया गया था.