
Good Bye 2021: Kiara Adavni ने अपने बीच वेकेशन की तस्वीरें की शेयर, 2021 के आखिरी दिन को यूं किया बाय-बाय
ABP News
कियारा आडवाणी ने इन खूबसूरत तस्वीरों के साथ साल 2021 को अलविदा किया है.
Kiara Advani Vacation Pics: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) के साथ नए साल का स्वागत करने के लिए कियारा आडवाणी (Kiara Advani) निकल चुकीं हैं. मीडिया के कैमरा ने उन्हें एयरपोर्ट पर सिद्धार्थ (Siddharth Malhotra) के साथ रवाना होते हुए स्पॉट भी किया था. ऐसे में कियारा अपने बीच वेकेशन की खूबसूरत तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर भी कर रहीं हैं. शेरशाह (Shershah) में एक साथ काम कर चुकी ये जोड़ी जितनी बड़े पर्दे पर जचती है उससे कई ज्यादा रियल जिंदगी में खूबसूरत लगती है. हालांकि इन दोनों ने आज तक अपने प्यार को दुनिया के सामने नहीं कबूला है लेकिन आप जानते है प्यार में पड़े स्टार्स की हर खबर बॉलीवुड के गलियारों में आग की तरह फैलती है. खैर कियारा ने इन खूबसूरत तस्वीरों के साथ साल 2021 को अलविदा किया है.
शेयर की गई तस्वीर में कियारा ने हूडी कैरी की हुई है साथ ही अपने बालों को भी खोल भी रखा है. कियारा ने इंस्टा का फिल्टर लगाते हुए अलग-अलग चहेरे बनाते हुए फोटोज डाली हैं. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि- 2021 के आखिरी दिन मेरा मूड कुछ इस तरह है...