Golden Temple Sacrilege: बेअदबी मामले पर गठित SIT दो दिनों में सौंपेगी रिपोर्ट, केजरीवाल ने जताई साजिश की आशंका
ABP News
Golden Temple Incident: सुखजिंदर सिंह रंधावा ने रविवार को कहा कि डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर के तहत एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है, जो दो दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट पेश करेगा.
Amritsar Golden Temple News: अमृतसर में स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) के पवित्र स्थल में घुसे एक शख्स को शनिवार को पीट-पीटकर मार दिया गया. दरबार साहिब में जिस जगह शख्स घुसा था, वहां पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश है. श्री दरबार साहिब की घटना को सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा ने रविवार को कहा कि डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर के तहत एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है, जो दो दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट पेश करेगा. पुलिस उपायुक्त पीएस भंडाल ने कहा था कि उत्तर प्रदेश का रहने वाला व्यक्ति लगभग 30 वर्ष का था और उसकी पहचान की जा रही है.
बेअदबी के मामले पर चंडीगढ़ में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर जांच के जरिए दोषियों को सजा दी जाती तो दोबारा ऐसा करने की कोई भी हिम्मत नहीं करता. यह किसी साजिश का हिस्सा हो सकता है. जिन्होंने उसे भेजा है, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो.