
Golden Boy नीरज चोपड़ा पर इनामों की बारिश, करोड़ों के इनाम से लेकर गाड़ी, मुफ्त हवाई सैर तक सबकुछ जानें
ABP News
टोक्यो अलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता Golden Boy नीरज चोपड़ा पर इनामों की बारिश जारी है. उन्हें करोड़ों रूपये के इनाम से लेकर गाड़ी, मुफ्त हवाई सैर के अलावे कई तरह की सुविधाएं मिल रही है.
नई दिल्लीः टोक्यों ओलंपिक में भारत के भाल पर स्वर्ण सजाने वाले जैवलिन थ्रो एथलीट नीरज चौपड़ा ने दुनिया के करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया है. भाले की नोक से जैसे ही नीरज ने स्वर्ण पर निशाना साधा वैसे हीं देश भर में कई जगहों पर जश्न का माहौल शुरू हो गया. देश भर से नीरज को आगे के खेलों में और ज्यादा 'खिलने' के लिए बधाईंयों का सिलसिला चल पड़ा. नीरज के प्रदर्शन पर कहीं ढोल-नगाड़े बज रहे थे तो कहीं मिटाईयां बांटी जा रही थी. हर तरफ से स्वर्ण पदक विजेता नीरज को बधाईयां भेजी जा रही थी. भाले की नोक पर टिकी उम्मीद ने जैसे ही स्वर्ण आकार लिया नीरज पर इनामों की बारिश भी शुरू हो गई. हरियाणा सरकार की ओर से उपहारों की बारिशMore Related News