Gold Sweet: 24 कैरेट सोने के कवर से बनी 'स्वर्ण मिठाई', लंबे समय तक फ्रैश की गारंटी, जानें कीमत
AajTak
Gold Sweet: पुणे के 'चितले बन्धु मिठाइवाले' पिछले 8 दशकों से मिठास, क्वालिटी और गुणवत्ता के लिए पहचाने जाते हैं. इस बार इन्होंने सबसे महंगी मिठाई बनाई है. जिसमें 24 कैरेट सोने के कवर का इस्तेमाल किया गया है और अनगिनत सुखा मेवा है. ये सूनहरे रंग की मिठाई है. चितले बन्धु मिठाईयां देशभर के अलावा विदेश में भी जाने जाते हैं.
दिवाली के मौके पर देशभर में तरह-तरह की मिठाइयां और पकवान बनाए जाते हैं. इस मौके पर अलग-अलग राज्यों के हलवाइयों द्वारा कुछ खास करने की कोशिशें की जाती हैं. इसी कड़ी में पुणे एक मिठाई वाले ने सबसे महंगी मिठाई बनाई है. इस मिठाई में 24 कैरेट सोने के वर्क का इस्तेमाल किया गया है.
दरअसल, पुणे के 'चितले बन्धु मिठाइवाले' पिछले 8 दशकों से मिठास, क्वालिटी और गुणवत्ता के लिए पहचाने जाते हैं. इस बार इन्होंने सबसे महंगी मिठाई बनाई है. इसकी कीमत 16 हजार रुपये किलो है. जिसमें 24 कैरेट सोने के कवर का इस्तेमाल किया गया है और अनगिनत सुखा मेवा है. ये सूनहरे रंग की मिठाई है. चितले बन्धु मिठाइयां देशभर के अलावा विदेश में भी जाने जाते हैं.
'चितले बन्धु मिठाइवाले' के पार्टनर संजय चितले ने आजतक को बताया कि चकली, चिवड़ा, मोतीचूर के लड्डू, काजू कतली जैसी पारंपरिक मिठाइयों के अलावा चितले बंधुओं ने "स्वर्ण मिठाई" बनाकर नया प्रयोग किया है. इससे पहले तक मिठाइयों पर चांदी के कवर इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन सोने की वर्क वाली मिठाई पहली बार बनाई गई है"
स्वर्ण मिठाई की पैकिंग भी काफी आकर्षित बनाई गई है, जिससे ये मिठाई ग्राहकों का ध्यान आकर्षित करें. पिछले बार भी पूरण पोली की पैकिंग के लिए एमईपी पैकिंग का इस्तेमाल किया गया था, जिससे पैक की हुई मिठाई 2 महीनों तक अच्छी रहती है. बता दें कि इस मिठाई की मांग देश के अलावा विदेश से भी आ रही है.
भारतीय नौसेना के लिए चार दिसंबर का दिन खास है क्योंकि यह नौसेना दिवस है और इसे पहली बार ओडिशा के पुरी के ब्लू फ्लैग बीच पर मनाया जा रहा है. इस भव्य आयोजन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं. इस मौके पर भारतीय नौसेना ने घोषणा की है कि वे 26 राफेल लड़ाकू विमान और 3 स्कॉर्पीन पनडुब्बी की डील पूर्ण करने के करीब हैं. नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी से आज तक ने खास बातचीत की है.
स्वर्ण मंदिर के गेट पर सुखबीर बादल पर एक हमले की घटना घटी जब वे वहां सेवा कर रहे थे. एक शूटर ने चालाकी से हमला किया लेकिन वहां मौजूद पुलिस ने सही समय पर उसे विफल कर दिया. शूटर की गोली गुरुद्वारे की दीवार पर लगी. हमलावर नारायण सिंह खालिस्तान से जुड़ा पाया गया. उसने पहले बब्बर खालसा इंटरनेशनल के लिए काम किया था. अचानक हुए इस हमले के बाद, पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया. सुखबीर बादल हमले के वक्त नीले वस्त्र में दिखाई दिए. इस घटना ने सिख समुदाय में सुरक्षा चिंताओं को बढ़ा दिया है.
शिरोमणि अकाली दल के चीफ सुखबीर बादल पर हमला करने वाले नारायण सिंह का खतरनाक अतीत सामने आया है. अमृतसर पुलिस के अनुसार, नारायण सिंह बब्बर खालसा इंटरनेशनल जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से जुड़ा रहा है. 1984 के सिख विरोधी दंगों के बाद पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेने वाला नारायण 2004 के बुडेल जेल ब्रेक में भी शामिल था. देखें पूरी क्राइम कुंडली
एकनाथ शिंदे अब अपनी शिवसेना के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. शिंदे ने बताया कि वह आज रात तक तय कर लेंगे कि वह फडणवीस सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होंगे या नहीं. यानी अभी तक यह साफ नहीं है कि वह डिप्टी सीएम के तौर पर सरकार में शामिल होंगे या नहीं. राजनीतिक गलियारों में सुगबुगाहट है कि पार्टी नेताओं के साथ बाचतीत के बाद शिंदे बड़ा ऐलान कर सकते हैं.