Gold Smuggling: मशीनरी के पुर्जों की तरह 42 करोड़ के सोने की हो रही थी तस्करी, DRI ने पकड़ा
ABP News
Gold Smuggling: राजस्व खुफिया निदेशालय ने करीब 42 करोड़ का 85.535 किलोग्राम सोना जब्त किया है. डीआरआई ने बताया कि दिल्ली के छतरपुर और हरियाणा के गुरुग्राम में कई जगहों पर तलाशी अभियान चलाया गया.
Gold Smuggling: राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने करीब 42 करोड़ रुपये की कीमत का 85.535 किलोग्राम सोना जब्त किया है. मशीनरी के पुर्जों के रूप में तस्करी कर लाए गए सोने को स्थानीय बाजार में बेचने से पहले पिघलाकर बार या सिलेंडर के आकार में ढाला जा रहा था. इसकी जानकारी डीआरआई ने दी है.
डीआरआई ने बताया, "दिल्ली के छतरपुर और हरियाणा के गुरुग्राम में कई जगहों पर तलाशी अभियान चलाया गया. इस दौरान चार विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से दक्षिण कोरिया के दो नागरिक हैं, जबकि चीन और ताइवान के एक-एक नागरिक हैं."
More Related News