
Gold Silver Price Today: Govardhan Puja पर क्या है सोने की कीमत? जानें आज के Latest Price
ABP News
Gold Silver Rates: दिवाली बीत चुकी है लेकिन त्योहारों का सीजन नहीं. गोवर्धन पूजा यानी 5 नवंबर के दिन सोना की कीमत घटी या बढ़ी और चांदी कितने रुपये में बिक रही है, आइए आपको बताते हैं.
Sona Chandi Keemat: दिवाली बीत चुकी है लेकिन त्योहारों का सीजन नहीं. गोवर्धन पूजा यानी 5 नवंबर के दिन सोना की कीमत घटी या बढ़ी और चांदी कितने रुपये में बिक रही है, आइए आपको बताते हैं.
फिलहाल शुक्रवार को सोने की कीमत में कोई बढ़ोतरी या गिरावट दर्ज नहीं की गई है. हालांकि चांदी 100 रुपये प्रति किलो महंगी हुई है. 10 ग्राम सोने की कीमत आज 47,410 रुपये ही है. वहीं चांदी का भाव 62,500 रुपये हो गया है. बता दें कि मेकिंग चार्ज, राज्यों के टैक्स और एक्साइज ड्यूटी के कारण देश में विभिन्न जगहों पर गोल्ड के दाम अलग-अलग होते हैं.
More Related News