Gold Silver Price Today: सोने-चांदी में फिर कमजोरी, रिकॉर्ड ऊंचाई से ₹9,500 नीचे
The Quint
Gold-Silver prices 5 October 2021: Weakness in both gold and silver, know the latest price of 22 and 24 carat in major cities of the country. सोने-चांदी दोनो में कमजोरी, जानें देश के प्रमुख शहरों में 22 और 24 कैरेट का ताजा भाव.
Gold Price Today 5 October 2021: सोने-चांदी में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन देखने को मिली तेजी के बाद आज फिर गिरावट देखने को मिल रही है. सोना आज भी रिकॉर्ड ऊंचाई से ₹9,500 नीचे कारोबार कर रहा है. हालांकि सोना आज भी 46500 के ऊपर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी 60500 के ऊपर कारोबार कर रही है.वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज की बात करें तो MCX पर सोने का दिसंबर वायदा 46700 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी का दिसंबर वायदा 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज 60550 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है. Gold Silver prices 4 Oct 2021(Photo: MCX)ADVERTISEMENTविदेशी बाजार में भाववैश्विक बाजारों में मजबूत अमेरिकी डॉलर के बीच आज सोने की दरें कम थीं, लेकिन वैश्विक आर्थिक विकास पर चिंताओं ने कीमती धातु को निचले स्तरों पर समर्थन दिया. हाजिर सोना 0.4% गिरकर 1,761.69 डॉलर प्रति औंस हो गया, जो पिछले सत्र में 1,770.41 डॉलर प्रति औंस था, जो लगभग दो सप्ताह में उच्चतम स्तर पर था.डॉलर इंडेक्स 0.22% बढ़कर 93.990 हो गया, जिससे अन्य मुद्राओं को रखने वालों के लिए सोना अधिक महंगा हो गया, जबकि वॉल स्ट्रीट पर तकनीक के नेतृत्व वाली बिकवाली के बाद एशियाई इक्विटी बाजार में गिरावट आई.ADVERTISEMENT24 Carat (24K) सोने के दाम चेन्नई में गोल्ड रेट करीब 48060 रुपए प्रति दस ग्राम है.मुंबई में सोने का भाव लगभग 46490 रुपए प्रति 10 ग्राम है.नई दिल्ली में करीब 49800 रुपए प्रति दस ग्राम है.कोलकाता में सोने की कीमतें करीब 48700 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तरों पर हैं.बैंगलुरू में सोने का भाव करीब 47730 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है.हैदराबाद में सोने का भाव करीब 47730 रुपए प्रति 10 ग्राम है.केरल में सोने का भाव करीब 47730 रुपए प्रति 10 ग्राम है.अहमदाबाद में सोने का भाव करीब 47520 रुपए प्रति दस ग्राम है.लखनऊ में करीब 47100 रुपए प्रति दस ग्राम है.पटना में सोने का भाव करीब 47960 रुपए प्रति दस ग्राम है.नागपुर में सोने का भाव करीब 46490 रुपए प्रति दस ग्राम है.विशाखापट्टनम में सोने का भाव करीब 47730 रुपए प्रति 10 ग्राम है.ADVERTISEMENT22 Carat (22K) सोने के दामचेन्नई में गोल्ड रेट करीब 44050 रुपए प्रति दस ग्राम है.मुंबई में सोने का भाव लगभग 45490 रुपए प्रति 10 ग्राम है.नई दिल्ली में करीब 45650 रुपए प्रति दस ग्राम है.कोलकाता में सोने की कीमतें करीब 46000 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तरों पर हैं.बैंगलुरू में सोने का भाव करीब 43750 रुपए प्र...