
Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी के दामों में आज भी जारी रहा गिरावट का दौर, चार महीने के निचले स्तर पर आया
ABP News
Gold-Silver Price Today: गोल्ड आज 600 रुपये गिरकर 46029 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं आज चांदी का रेट 1000 रुपये की गिरावट के साथ 63983 रुपये प्रति किलोग्राम रहा है.
Gold-Silver Price Today: देश में आज एक बार फिर गोल्ड के दामों में गिरावट का दौर जारी रहा. एमसीएक्स (MCX) पर गोल्ड की कीमत में आज 1.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और ये 600 रुपये गिरकर 46029 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. देश में गोल्ड के दामों का ये पिछले चार महीनों का निम्न स्तर है. वहीं चांदी की बात करें तो आज इसके दामों में भी 1.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. आज मार्केट में चांदी का रेट 1000 रुपये की गिरावट के साथ 63983 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. इस से पिछले सत्र में भी गोल्ड में 1000 रुपये चांदी में 2000 रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी. इंटरनेशनल मार्केट में भी आज गोल्ड के दाम 4.4 प्रतिशत तक लुढ़क गए. यहां स्पॉट गोल्ड 2.3 फीसदी की गिरावट के साथ 1,722.06 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया है. वहीं चांदी भी 2.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है. इस से पहले सत्र की शुरुआत में चांदी के दामों में 7.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी.More Related News