Gold Silver Price Today: सोने के दामों में गिरावट- चांदी में बढ़ोतरी, जानें आपके शहर में क्या है भाव
NDTV India
Gold Silver Price, 29 April 2021: वैश्विक बाजारों में गिरावट रहने के बीच स्थानीय सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 168 रुपये गिरकर 47,450 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. इससे पिछले दिन सोने का बंद भाव 47,618 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था. हालांकि, इसके विपरीत चांदी में 238 रुपये की बढ़त रही और भाव 69,117 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया इससे पिछले दिन इसका भाव 68,879 रुपये किलो रहा था.
Gold Silver Price, 29 April 2021: वैश्विक बाजारों में गिरावट रहने के बीच स्थानीय सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 168 रुपये गिरकर 47,450 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. इससे पिछले दिन सोने का बंद भाव 47,618 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था. हालांकि, इसके विपरीत चांदी में 238 रुपये की बढ़त रही और भाव 69,117 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया इससे पिछले दिन इसका भाव 68,879 रुपये किलो रहा था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने का भाव 1,791 डालर प्रति औंस पर कमजोर बोला गया. वहीं चांदी 26.45 डालर प्रति औंस पर स्थिर रही.More Related News