![Gold-Silver Price Today: ग्लोबल मार्केट में सोना एक हफ्ते के उच्चतम स्तर पर, क्या 50 हजार पार जाएगा, जानें एक्सपर्ट्स की राय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/16/70f00ad54653c9c477a388c9cc3ea46f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Gold-Silver Price Today: ग्लोबल मार्केट में सोना एक हफ्ते के उच्चतम स्तर पर, क्या 50 हजार पार जाएगा, जानें एक्सपर्ट्स की राय
ABP News
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतें एक सप्ताह के उच्चतम स्तर के आसपास हैं. स्पॉट गोल्ड मामूली बदलाव से 1,787.90 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी से 23.89 डॉलर प्रति औंस हो गई.
Gold-Silver Price 17 August: देश में सोने की कीमत आज स्थिर रही. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर अक्टूबर के सोने का अनुबंध आज 09.15 बजे 47,230 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर फ्लैट कारोबार कर रहा था. पिछले सप्ताह की शुरुआत में उतार-चढ़ाव भरे सेशन के बाद सोने की कीमतें रिकवर हुई थी. हालांकि पिछले कारोबारी सेशन के बाद मंगलवार को चांदी की कीमतों में उछाल देखा गया. आज इसकी कीमतें 0.26 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 62,620 रुपये पर पहुंच गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की की कीमतें फ्लैट रहीं. सोने की कीमत एक सप्ताह के उच्चतम स्तर के आसपास रही. स्पॉट गोल्ड मामूली बदलाव से 1,787.90 डॉलर प्रति औंस हो गया. अमेरिकी गोल्ड वायदा 0.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,788.40 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. वहीं, चांदी 0.3 प्रतिशत बढ़कर 23.89 डॉलर प्रति औंस हो गई.More Related News