![Gold-Silver Price 23 June: महंगा हुआ सोना-चांदी, जानिए क्या है आज के भाव](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/10/26202000/silver-gold1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Gold-Silver Price 23 June: महंगा हुआ सोना-चांदी, जानिए क्या है आज के भाव
ABP News
सोने-चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. आज सोने की कीमत में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. वहीं चांदी का भाव भी बढ़ा है. एमसीएक्स में आज सोना 47,112 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बिका है.
नई दिल्ली: दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को तेजी देखने को मिली है. एमसीएक्स पर सोना वायदा 101 रुपये (0.21 फीसदी) की तेजी के साथ 47,112 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं चांदी 345 रुपये (0.51 फीसदी) की तेजी के साथ 67,860 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, "कोमेक्स में सोने की कीमतों में मजबूती के साथ सोना 1781 डॉलर प्रति औंस के करीब कारोबार कर रहा है. हमें उम्मीद है कि कॉमेक्स स्पॉट गोल्ड सपोर्ट 1765 डॉलर और 1800 डॉलर प्रति औंस के साथ कारोबार करेगा."More Related News