![Gold Silver Price: फिर बढ़ रहे गोल्ड के दाम, चांदी में भी दिखा उछाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/03/bc6dcd705c28711c4627d7de1445cdca_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Gold Silver Price: फिर बढ़ रहे गोल्ड के दाम, चांदी में भी दिखा उछाल
ABP News
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने की डिलीवरी के लिए सोने की कीमत 352 रुपये यानी 0.74 प्रतिशत की तेजी के साथ 48,028 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.
नई दिल्ली: सोने में फिर से तेजी देखने को मिली है. मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की. जिससे स्थानीय वायदा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 352 रुपये की तेजी के साथ 48,028 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने की डिलीवरी के लिए सोने की कीमत 352 रुपये यानी 0.74 प्रतिशत की तेजी के साथ 48,028 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 6,936 लॉट के लिए कारोबार हुआ. वहीं बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों के जरिए ताजा सौदों की लिवाली के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.82 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,853.10 डॉलर प्रति औंस हो गया.More Related News