![Gold Rates Plunge: सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, जानें अब क्या हैं रेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/03/db9f1ef0f1d82956465c9cf24f96ef8a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Gold Rates Plunge: सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, जानें अब क्या हैं रेट
ABP News
सोने की कीमतें इस वक्त पिछले 4 महीनों के निचले स्तर पर हैं. भारत में सोने की कीमतें पिछले दो दिनों में 1600 प्रति 10 ग्राम गिर गई हैं. चांदी की कीमतों में भी कमी हुई है.
Gold Rates Plunge: भारत में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट जारी है. सोमवार को सोने की कीमतों में 600 रुपये की कमी देखने को मिली. पिछले दो दिनों में कीमतें 1600 रुपये कम हो गई हैं. अब सोना पिछले 4 महीने के निचले स्तर 46,029 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. इसके अलावा चांदी की कीमत भी लुढककर 63,983 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है. पिछले सत्र में सोने और चांदी में 1,000 और 2,000 रुपये की गिरावट देखने को मिली थी. वैश्विक बाजारों में सोने की कीमतों में सोमवार को 4.4% तक की गिरावट दर्ज की गई. उम्मीद से बेहतर अमेरिकी नौकरियों के आंकड़ों ने आशंका जताई कि फेडरल रिजर्व उम्मीद से ज्यादा तेजी से रेट बढ़ाएगा. इस सत्र की शुरुआत में 1,684.37 डॉलर को छूने के बाद सोना 2.3% गिरकर 1,722.06 डॉलर प्रति औंस हो गया. इसके अलावा चांदी 2.6% गिरकर 23.70 डॉलर पर आ गई. भारत में सोने और चांदी की कीमतों में होने वाला बदलाव अंतरराष्ट्रीय बाजार पर निर्भर करती हैं. एमसीएक्स ट्रेडिंग में सोने और चांदी की मांग भी इन धातुओं की कीमतों पर काफी असर डालती हैं.More Related News