
Gold Price Today on 17th June : एक महीने के निचले स्तर पर सोना, हुआ इतना सस्ता, चांदी में उछाल
NDTV India
Gold Silver Price, 17th June, 2021: सोना अपने चार हफ्तों से ज्यादा के निचले स्तर पर चल रहा है. सोना 49,000 के नीचे ट्रेड कर रहा है. धातु अपने रिकॉर्ड हाई से 7,000 के आसपास सस्ता चल रहा है. वहीं, चांदी में उछाल देखी जा रही है.
Gold-Silver Price Updates : बुलियन मार्केट में पिछले कुछ दिनों में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है. सोने के दामों में पिछले कारोबारी सत्र में गिरावट आई है, वहीं चांदी के दाम उछले हैं. वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 48 रुपये गिर कर 47,814 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. पिछले दिन सोना 47,862 पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी में 340 रुपये के उछाल के साथ इसकी कीमत 70,589 रुपये प्रति किलोग्राम पर ठहरी थी. पिछले सत्र में चांदी का बंद भाव 70,249 पर था.More Related News