Gold Price Today on 15th July : सोने में दिख रही सुस्त रिकवरी, लेकिन गोल्ड फ्यूचर में तेजी करेगी खुश, देखें रेट
NDTV India
Gold-Silver Price Today on 15th July, 2021 : सोने में आखिरी कारोबारी सत्र में तेजी देखने को मिली थी. साल के शुरुआती महीनों में दिखी रिकवरी भी धीमी हुई है. जून में सोने में तेज गिरावट देखी गई थी, लेकिन मेटल इस महीने उस मुकाबले में थोड़ा रिकवर हुआ है.
Gold-Silver Price Update : पिछले कुछ सत्रों में सुस्ती देखने के बाद सोने में आखिरी कारोबारी सत्र में तेजी देखने को मिली थी. वैसे, सोना बहुत सरपट नहीं भाग रहा है. साल के शुरुआती महीनों में दिखी रिकवरी भी धीमी हुई है. हालांकि, जून महीने में सोने में तेज गिरावट देखी गई थी, लेकिन मेटल इस महीने उस मुकाबले में थोड़ा रिकवर हुआ है. पिछले कारोबारी सत्र में डॉलर के कमजोर होने से सोने में तेजी रही और इसमें 23 रुपये की मामूली तेजी देखी गई थी. इसके साथ येलो मेटल 47,024 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. हालांकि, चांदी 399 रुपये की गिरावट के साथ 67,663 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 68,062 रुपये प्रति किलो था.More Related News