![Gold Price Today, 9th July 2021: सोने में दिख रही सुस्ती, लेकिन गोल्ड फ्यूचर निवेशकों को करेगा खुश, देखें रेट](https://c.ndtvimg.com/2019-03/1e2nhuqg_gold-prices-gold-gold-jewellery-gold-rates_625x300_08_March_19.jpg)
Gold Price Today, 9th July 2021: सोने में दिख रही सुस्ती, लेकिन गोल्ड फ्यूचर निवेशकों को करेगा खुश, देखें रेट
NDTV India
Gold Silver Price, 9th July 2021: पिछले कारोबारी सत्र में येलो मेटल में महज 9 रुपये की तेजी देखी गई. वहीं, चांदी में 900 से ज्यादा की गिरावट आई है. राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 47,000 के आसपास चल रहा है.
Gold-Silver Price Updates : घरेलू बाजार में सोने में पिछले दो-तीन सत्रों से सुस्ती देखी जा रही है. पिछले कारोबारी सत्र में येलो मेटल में महज 9 रुपये की तेजी देखी गई. हालांकि वैश्विक स्तर पर सोने में मजबूती का रुख दिखा है. राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 47,000 के आसपास चल रहा है. गुरुवार को बाजार बंद होने तक मजबूत वैश्विक रुख और रुपये के मूल्य में गिरावट के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना नौ रुपये की मामूली तेजी के साथ 46,991 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. हालांकि, चांदी में बड़ी गिरावट देखी गई है. धातु की कीमत 902 रुपये की गिरावट के साथ 67,758 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है.More Related News