Gold Price Today 21 December 2021: सोना हुआ सस्ता, चांदी के भी घटे दाम, जानिए कीमती मेटल्स के कितने कम हुए हैं रेट
ABP News
Gold Price Today: सोना और चांदी आज फिर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं और प्रति 10 ग्राम सोने की खरीद पर आपको कितनी बचत होगी ये आप यहां जान सकते हैं. चांदी में भी आज निचले लेवल देखे जा रहे हैं.
Gold Price Today 21 December 2021: आज सर्राफा बाजार में सोने का दाम (Gold Price) हल्की गिरावट पर है और चांदी (Silver) में भी 100 रुपये से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है. रुपये (Rupee) की हल्की मजबूती के चलते सोना-चांदी निचले स्तरों पर कारोबार कर रहे हैं. हालांकि आज फिर सोना 48,000 रुपये के ऊपर आ गया है.
MCX पर कैसे हैं सोने-चांदी के दाममल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोना 80 रुपये यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 48,160 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा चांदी को देखें तो ये 126 रुपये यानी 0.21 फीसदी की कमजोरी के साथ 61,291 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है. बता दें कि सोने के ये दाम फरवरी 2022 वायदा के हैं और चांदी के दाम मार्च 2022 वायदा के आधार पर बताए गए हैं.