Gold Price Today : सोने में बड़ी गिरावट, दो महीने के निचले स्तर तक पहुंचा, चांदी भी गिरी; देखें रेट
NDTV India
Gold Silver Price, 1st July 2021: सोने-चांदी में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में आखिरी कारोबारी सत्र में सोना अपने दो महीनों के स्तर 1,755 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया. सोना कई सत्रों से 47,000 के नीचे चल रहा है.
Gold-Silver Price Today : बहुमूल्य धातुओं सोने-चांदी में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में आखिरी कारोबारी सत्र में सोना अपने दो महीनों के स्तर 1,755 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया. इसके पहले सोना 15 अप्रैल को इस स्तर के आसपास पहुंचा था. सोना कई सत्रों से 47,000 के नीचे चल रहा है. वैश्विक बाजार में पर सोने में गिरावट के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 264 रुपये की नरमी के साथ 45,783 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,047 पर बंद हुआ था. डॉलर कल मजबूत हुआ था, उसका असर भी धातुओं पर पड़ा है.More Related News