![Gold Price Today : सोने-चांदी में आया सुधार, वायदा कीमतें भी बढ़ीं, इतना महंगा हो गया गोल्ड](https://c.ndtvimg.com/2019-06/5kmmep7o_gold-prices-gold-gold-jewellery-gold-rates_625x300_07_June_19.jpg)
Gold Price Today : सोने-चांदी में आया सुधार, वायदा कीमतें भी बढ़ीं, इतना महंगा हो गया गोल्ड
NDTV India
Gold Silver Price, 7th May 2021: बहुमूल्य धातुओं की वैश्विक कीमतों में सुधार के रुख को दर्शाते हुए गुरुवार को सोने का भाव 439 रुपये की तेजी के साथ 46,680 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया.
बहुमूल्य धातुओं की वैश्विक कीमतों में सुधार के रुख को दर्शाते हुए स्थानीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 439 रुपये की तेजी के साथ 46,680 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है. इससे पहले के कारोबारी सत्र में सोना 46,241 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था.More Related News