Gold Price Today: सोने की कीमत में मामूली बढ़त, जानें क्या है आज Gold का रेट
ABP News
Gold Price Today: मजबूत US जॉब डाटा और कमजोर डॉलर के बीच आज भारत में सोने की कीमतों में मामूली बढ़त देखने को मिली है. 22 कैरेट सोने की कीमत एक दिन पहले से 10 रुपये बढ़कर 46,310 रुपये हो गई.
भारत में सोमवार को सोने के भाव में 10 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली बढ़त देखने को मिली. 22 कैरेट सोने की कीमत एक दिन पहले से 10 रुपये बढ़कर 46,310 रुपये हो गई. वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर, सोना अगस्त वायदा 10:40 बजे 0.05% बढ़कर 47,311 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जबकि पिछला बंद भाव 47,285 रुपये था. वहीं चांदी का सितंबर वायदा भाव 0.43% बढ़कर 70,490 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया, जबकि पिछला बंद भाव 70,188 रुपये था. मजबूत US जॉब डाटा और कमजोर डॉलर के बीच विदेशी बाजार में संकेतों के बाद आज भारत में सोने की कीमतों में थोड़ी सी तेजी आई. गौरतलब है कि अलग-अलग टैक्स की वजह से सोने की दरें एक राज्य से दूसरे राज्य और शहर से शहर में बदलती रहती हैं.More Related News