
Gold Price Today : सोना हुआ सस्ता लेकिन चांदी चमकी, आया 2,328 रुपए का उछाल
NDTV India
Gold Silver Price, 6th May 2021: विदेशों में सोने में गिरावट के असर से बुधवार को सोने का भाव 317 रुपये की गिरावट के साथ 46,382 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. इसके उलट, चांदी में 2,328 रुपये का उछाल दिखा.
विदेशों में सोने में गिरावट के असर से स्थानीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 317 रुपये की गिरावट के साथ 46,382 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है. मंगलवार को सोना 46,699 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. इसके उलट, चांदी 2,328 रुपये के उछाल के साथ 70,270 रुपये प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गयी. पिछले सत्र में यह 67,942 रुपये पर बंद हुई थी.More Related News