Gold Price Today: फिर रफ्तार पकड़ी सोने की कीमत! चांदी के रेट हुए कम, जानें अपने शहर का भाव
Zee News
Gold Price Today: सोने के दाम में लगातार आ रही गिरावट के बाद आज सोने उछाल देखा गया है. वहीं, चांदी के भाव में आज नरमी है. आज 24 कैरेट सोने के दाम में 200 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है. जानिए अपने शहर का भाव.
नई दिल्ली: Gold Price Today 22 September 2021: पिछले कुछ समय से सोने का भाव अपने निचले स्तर पर था. गोल्ड का भाव कुछ दिनों से लगातार गिर रहा था. लेकिन आज एक बार फिर सोने की कीमत में तेजी आई है. वहीं, चांदी में आज मामूली सी गिरावट दिख रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने (Gold price on MCX) का वायदा भाव 46,646 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. वहीं, सितंबर का चांदी वायदा (Silver price today) 60,786 रुपये प्रति किलोग्राम पर है.
एक ओर सोने के रेट्स ऊपर की ओर बढ़ें हैं तो वहीं चांदी के भाव में कमी आई है और यह 59,800 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई है. राजधानी दिल्ली और मुंबई में 22 कैरेट गोल्ड 46,650 और 45,330 रुपये प्रति दस ग्राम हैं. वहीं चेन्नई में सोने के रेट 43,740 रुपये प्रति दस ग्राम हैं. दिल्ली में 10 ग्राम 24-कैरेट सोना 49,800 रुपये और मुंबई में 46,330 रुपये में बिक रहा है. चेन्नई में आज सुबह सोना 47,720 रुपये पर बिक रहा है. कोलकाता में गोल्ड की कीमत 48,250 रुपये है.