![Gold Price Today : दिल्ली सहित इन शहरों में 50,000 के ऊपर पहुंचा 24kt सोना, चेक करें गोल्ड-सिल्वर के रेट](https://c.ndtvimg.com/2019-02/c948de3g_gold-gold-prices-gold-rates-gold-jewellery_625x300_23_February_19.jpg)
Gold Price Today : दिल्ली सहित इन शहरों में 50,000 के ऊपर पहुंचा 24kt सोना, चेक करें गोल्ड-सिल्वर के रेट
NDTV India
Gold Silver Price, 2nd August 2021: यूएस फेडरल मीटिंग के चलते निवेशक थोड़े सतर्क दिखाई दे रहे थे. हालांकि, अब फिर से सोने ने उछाल दर्ज की है. अंतरराष्ट्रीय कीमतों में उछाल के चलते घरेलू बाजार में भी तेजी दर्ज हुई थी. फिलहाल दिल्ली और कोलकाता में 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम पर 50,000 से ऊपर पहुंच गया है. वहीं, मुंबई और चेन्नई में भी इस लेवल के करीब है.
Gold-Silver Price Update : पिछले हफ्ते दबाव में चल रहे सोने में आखिरी कारोबारी सत्र में यानी शुक्रवार, 30 जुलाई को तेजी देखी गई थी. आखिरकार सोना सुस्ती की चाल से बाहर निकला. यूएस फेडरल मीटिंग के चलते निवेशक थोड़े सतर्क दिखाई दे रहे थे. हालांकि, अब फिर से सोने ने उछाल दर्ज की है. अंतरराष्ट्रीय कीमतों में उछाल के चलते घरेलू बाजार में भी तेजी दर्ज हुई थी. फिलहाल दिल्ली और कोलकाता में 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम पर 50,000 से ऊपर पहुंच गया है. वहीं, मुंबई और चेन्नई में भी इस लेवल के करीब है.More Related News