Gold Price Today: जानें आज कहां पहुंचे हैं सोने-चांदी के भाव, इस वजह से हैं उतार-चढ़ाव
ABP News
दुनिया भर के निवेशक अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. इससे पहले सोना-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर चल रहा है. एमसीएक्स पर अगस्त सोना कॉन्ट्रैक्ट 9.30 बजे 0.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 48,488 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा था. जबकि जुलाई चांदी वायदा 0.40 प्रतिशत बढ़कर 71,535 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी.
इंडिया गोल्ड एमसीएक्स अगस्त वायदा बुधवार को प्लैट से हाई लेवल पर कारोबार कर रहा है. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया भर के निवेशक अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि डॉलर अपने कंपीटीटर्स के मुकाबले एक महीने के हाई लेवल पर स्थिर रहा, जिससे दूसरी करेंसी होल्डर्स के लिए सोना ज्यादा महंगा हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर अगस्त सोना कॉन्ट्रैक्ट 9.30 बजे 0.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 48,488 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा था. जुलाई चांदी वायदा 0.40 प्रतिशत बढ़कर 71,535 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी.More Related News