Gold Price Today: करवाचौथ से पहले महंगा हो गया सोना-चांदी, जानें दिवाली तक कितना बढ़ेगा भाव?
ABP News
Gold Price Today: करवाचौथ और दिवाली से पहले बाजार में गोल्ड की मांग में तेजी देखने को मिल रही है, जिसका असर गोल्ड की कीमतों में साफ देखने को मिल रहा है.
Gold Price Today: त्योहारी सीजन में सोने-चांदी (Gold-Silver) की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. करवाचौथ और दिवाली से पहले बाजार में गोल्ड की मांग में तेजी देखने को मिल रही है, जिसका असर गोल्ड की कीमतों में साफ देखने को मिल रहा है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर वायदा गोल्ड फ्यूचर 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ यानी 117 रुपये की तेजी के साथ 47,397 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, पिछले कारोबारी दिन में सोना 47,280 प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ था. इसके अलावा चांदी की कीमतों की बात करें तो यह 64,505 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर है.
ग्लोबल मार्केट में क्या है गोल्ड का हाल?रॉयटर्स के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी के कारण पीली धातु में गिरावट देखने को मिली है. ग्लोबल मार्केट में हाजिर सोना 0.1 फीसदी गिरकर 1,767.71 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. वहीं, ट्रेजरी यील्ड में तेजी की वजह से मंगलवार को सोने में 1.2 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिली थी. अमेरिकी सोना वायदा 0.1 फीसदी गिरकर 1,768.40 डॉलर पर आ गया.