
Gold Price Today : उछाल के साथ ट्रेड कर रहा सोना, चांदी में भी तेजी, देखें ताजा रेट
NDTV India
Gold Silver Price, 1st June 2021: मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना अगस्त के लिए 0.23 फीसदी की उछाल के साथ 49,462 के लेवल पर था. वहीं. जुलाई के लिए सिल्वर 0.84 फीसदी की उछाल के साथ 72,500 के लेवल पर था.
Gold-Silver Price Updates :सोने के दामों में मंगलवार को ओपनिंग में तेजी दर्ज की गई है. पिछले चार महीनों में सोना लगातार ऊपर चढ़ा है और इसमें तेजी लगातार जारी है. मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना अगस्त के लिए 0.23 फीसदी की उछाल के साथ 49,462 के लेवल पर था. वहीं. जुलाई के लिए सिल्वर 0.84 फीसदी की उछाल के साथ 72,500 के लेवल पर था.More Related News