Gold Price Rise: कोरोना के नए वेरिएंट के बाद तेजी से बढ़ने लगा सोना, अगली तिमाही तक 52000 रुपये पहुंचेगा भाव, जल्दी कर लें खरीदारी
ABP News
Gold Price Today: कोरोना के नए वेरिएंट (New Covid variant) की वजह से सोने की कीमतों (Gold Price) में तेजी देखने को मिल रही है. जल्द ही सोने की कीमतें 52000 रुपये तक पहुंच सकती हैं.
Gold Price Hike: कोरोना के नए वेरिएंट (New Covid variant) की वजह से सोने की कीमतों (Gold Price) में तेजी देखने को मिल रही है. शुक्रवार को एमसीएक्स (MCX) पर सोने की कीमत 219 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ी हैं, जिसके बाद दिसंबर एक्सपायरी वाला गोल्ड ₹47,640 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी दिन की तुलना में सोने की कीमतों में करीब 0.50 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है.
कोरोना के नए संस्करण का दिख रहा असरकमोडिटी बाजार के एक्सपर्ट के मुताबिक, पीली धातु की कीमत में यह इजाफा नए कोविड संस्करण की चिंता के कारण हुआ है, जिसकी वजह से ग्लोबल इक्विटी मार्केट में भी भारी बिकवाली देखने को मिली है.