
Gold Price Increased: सोना पहुंचा 49,000 रुपये के करीब, जानें अब फिर क्यों चढ़ रही हैं गोल्ड की कीमतें
ABP News
Gold & Silver Price Today: आज सोने और चांदी के सर्राफा बाजार के दाम में जोरदार इजाफा देखने को मिला है. चांदी में तो एक दिन में 845 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
Gold Price Today: सोने के दाम में लगातार इजाफा देखा जा रहा है और ये धीरे धीरे 49,000 के करीब जा रहा है. इस महीने सोने के दाम में 700 रुपये से ज्यादा का इजाफा देखा जा चुका है. फरवरी में सोने के ट्रेड का आज 9वां दिन है और इसमें इतने दिनों में ही 715 रुपये से ज्यादा की बढ़त दर्ज की जा चुकी है.
Gold Price Update और एमसीएक्स पर दामआज के सोने के दाम देखें तो सर्राफा बाजार में ये 48691 रुपये प्रति 10 ग्राम के कारोबारी लेवल पर आ गया है और चांदी में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर भी ऊपरी स्तर देखे जा रहे हैं. एमसीएक्स पर सोने का वायदा कारोबार देखें तो ये 35 रुपये की हल्की बढ़त के साथ 48,464 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर आ गया है.