Gold Price: त्योहारी सत्र के दौरान लोगों की सोना खरीदने की चाहत, इस दिवाली 28% शहरी भारतीयों की गोल्ड खरीदने की योजना
ABP News
Gold Price: दूसरी लहर के कमजोर पड़ने के बाद राज्य सरकारें आवाजाही पर प्रतिबंधों में ढील दे रही हैं और संगठित खुदरा विक्रेता उम्मीद कर रहे हैं कि इस साल त्योहारी सत्र में मांग बेहतर रहने की उम्मीद है.
Gold Price: अगले तीन महीने में लगभग 28 प्रतिशत शहरी भारतीय सोने पर खर्च करने की योजना बना रहे हैं. इससे कोविड-19 की दूसरी लहर का प्रभाव कम होने की स्थिति में नए सिरे से सोने की मांग बढ़ने का संकेत मिलता है. एक सर्वेक्षण में यह जानकारी दी गई है. वर्ष 2020 में कोविड प्रतिबंधों के चलते रत्न और आभूषण उद्योग ने इस साल जनवरी-मार्च में वापस ठीक होने का संकेत दिया था. हालांकि, महामारी की दूसरी लहर ने इसे रोक दिया.
दूसरी लहर के कमजोर पड़ने के बाद राज्य सरकारें धीरे-धीरे आवाजाही पर प्रतिबंधों में ढील दे रही हैं और संगठित खुदरा विक्रेता उम्मीद कर रहे हैं कि इस साल त्योहारी सत्र के दौरान उपभोक्ताओं की मांग बेहतर रहने की उम्मीद है. मार्केट रिसर्च फर्म यू गोव्स के दिवाली खर्च सूचकांक के अनुसार शहरी भारतीयों में त्योहारी सत्र के दौरान खर्च करने की चाहत बढ़ रही है और दस में से तीन शहरी भारतीय (28 फीसदी) अगले तीन महीनों में सोने पर खर्च करने की योजना बना रहे हैं.