![Gold Price : आज भी सोने में दिखी सुस्ती, चांदी भी गिरी, आखिर क्यों नरम चल रहा है गोल्ड?](https://c.ndtvimg.com/2019-06/5kmmep7o_gold-prices-gold-gold-jewellery-gold-rates_625x300_07_June_19.jpg)
Gold Price : आज भी सोने में दिखी सुस्ती, चांदी भी गिरी, आखिर क्यों नरम चल रहा है गोल्ड?
NDTV India
Gold Silver Price, 26th August, 2021: सोने के इंटरनेशनल स्पॉट प्राइस यानी हाजिर दामों में फ्लैट ट्रेडिंग दिखी. स्पॉट गोल्ड में पिछले सत्र में 0.7 फीसदी की गिरावट आई थी. अतंरराष्ट्रीय बाजार की चाल को देखते हुए घरेलू बाजार में भी सोना हल्की गिरावट लेकर खुला.
सोने के दामों में गुरुवार यानी 26 अगस्त, 2021 को फिर से गिरावट दर्ज हो रही है. सोने के इंटरनेशनल स्पॉट प्राइस यानी हाजिर दामों में फ्लैट ट्रेडिंग दिखी. सोना 1,790.63 यूएस डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ था. स्पॉट गोल्ड में पिछले सत्र में 0.7 फीसदी की गिरावट आई थी. अतंरराष्ट्रीय बाजार की चाल को देखते हुए घरेलू बाजार में भी सोना हल्की गिरावट लेकर खुला. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट का गोल्ड 47,162 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. पिछले सत्र में यह 47,179 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.More Related News