
Gold Price: अपने ऑल टाइम हाई से साढ़े सात हजार रुपये सस्ता मिल रहा है सोना, जानिए आज का भाव
Zee News
गुड रिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को 22 कैरेट सोने का भाव 47,900 रुपये प्रति दस ग्राम और 24 कैरेट सोने का भाव 52,250 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज किया गया.
नई दिल्ली. भारतीय सर्राफा बजार में सोने-चांदी के दाम में लगातार उतार चढ़ाव जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को भारतीय बाजार में सोने की कीमतों में चमक देखने को मिली है. साथ ही सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से साढ़े सात हजार रुपये सस्ता बिक रहा है.
जानिए दिल्ली में सोने का भाव गुड रिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को 22 कैरेट सोने का भाव 47,900 रुपये प्रति दस ग्राम और 24 कैरेट सोने का भाव 52,250 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज किया गया. अगस्त 2020 में सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 55,400 रुपये प्रति दस ग्राम पर था. 22 कैरेट सोने की मौजूदा कीमत 47,900 रुपये प्रति दस ग्राम से ऑल टाइम हाई रेट से तुलना करें तो सोना साढ़े सात हजार रुपये सस्ता बिक रहा है. वहीं अगर चांदी की बात करें तो आज प्रति किलो चांदी का भाव 62 हजार रुपये परह पहुंच गया है. कल चांदी 61,600 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी.