![Gold Ornaments: पैरों में कभी भी ना पहनें सोने के गहने, पड़ जाएंगे परेशानी में, जानें वजह](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2018/01/19074307/4-gold-jewellery.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Gold Ornaments: पैरों में कभी भी ना पहनें सोने के गहने, पड़ जाएंगे परेशानी में, जानें वजह
ABP News
Gold Ornaments: स्वर्ण आभूषण नारियों की सुन्दरता में चार चाँद लगा देते हैं. परन्तु कभी –कभी इन स्वर्ण आभूषणों को पैरों में पहन लेने से अनेक प्रकार की दिक्कतों का समाना करना पड़ता है. आइये इसे विस्तार से जानें.
Gold Ornaments: सोने के गहने, हिंदू परंपरा में भी विशेष महत्त्व रखते हैं. ये हिंदू परंपरा का एक हिस्सा हैं और ये गहने कई पदार्थों से बने होते हैं. परन्तु सोने चांदी और हीरे के बने गहने अधिक संख्या में प्रचलित हैं. अक्सर शादीशुदा महिलायें सोने और चांदी के गहने पहनती है. जहां ये सोने के गहने महिलाओं की सुन्दरता में चार चांद लगा देते हैं. वहीं ये गहने उचित जगह न पहने से अनेक प्रकार की समस्याएं पैदा कर देते हैं. हिंदू मान्यताओं के अनुसार सोने के बने गहने कमर के नीचे नहीं पहना जाता है. कमर के नीचे सोने के गहने पहनने से कई तरह की परेशानियां पैदा हो जाती है. आइये जानें सोने के गहने कमर के नीचे पहनने से क्या नुकसान होता है? वैज्ञानिक कारण: माना जाता है कि स्वर्ण आभूषण शरीर में गर्मी और चांदी के आभूषण शरीर में शीतलता प्रदान करता है. इस लिए कमर के ऊपर स्वर्ण आभूषण और कमर के नीचे चांदी के आभूषण पहनने से शरीर का तापमान संतुलित रहता है. इससे शरीर में कई तरह की बीमारियां नहीं होती हैं. जबकि केवल स्वर्ण आभूषण पहनने से शरीर में समान ऊर्जा का फ्लो बना रहता है. इससे चलते शरीर में कई तरह की बीमारियां पैदा हो सकती हैं.More Related News