
Gold Medal in Olympics: हरियाणा के छोरे ने लट्ठ गाड़ दिया, पढ़ें Neeraj Chopra की पूरी प्रोफाइल
Zee News
टोक्यो ओलंपिक में भारत के नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने इतिहास रच दिया. उन्होंने जैवलिन थ्रो फाइनल में गोल्ड मेडल हासिल किया. एक छोटे से किसान परिवार से आते हुए हरियाणा के इस लड़के ने देश को 13 साल बाद गोल्ड दिलाया.
नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक में भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने गोल्ड पर निशाना लगाकर इतिहास रच दिया. जैवलिन थ्रो फाइनल में नीरज ने 87.58 की सर्वश्रेष्ठ दूरी तय करते हुए गोल्ड पर कब्जा किया. क्वालिफिकेशन राउंड में भी नीरज अपने ग्रुप में टॉप पर रहे थे. नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) हरियाणा के पानीपत जिले के खांद्रा गांव से आते हैं. उनका जन्म 24 दिसंबर 1997 को हुआ था. उनके पिता सतीश कुमार किसान हैं. खेतीबाड़ी से घर परिवार का खर्च चलता था. नीरज ने स्कूली शिक्षा चंडीगढ़ से पूरी की है. इन्हें पढ़ाई के साथ पिता और चाचा के साथ खेत पर जाकर उनके साथ काम करना पसंद था. नीरज चोपड़ा के मौजूदा कोच ओऊ हॉन हैं. नीरज चोपड़ा हफ्ते में छह दिन छह घंटे ट्रेनिंग करते हैं.More Related News