
Gold Latest Prices: 3-5 सालों में सोने की कीमतें हो जाएंगी डबल! जानिए कहां तक जाएंगे भाव?
Zee News
Gold Latest Prices: सोने की कीमतें इस वक्त भले ही एक दायरे में घूम रही हों, लेकिन आने वाले 3-5 साल बेहद महत्वपूर्ण होंगे, क्योंकि फंड मैनेजर डिएगो पैरिला का कहना है कि गोल्ड फिर से नई ऊंचाई को छुएगा.
नई दिल्ली: Gold Latest Prices: सोने की कीमतों को लेकर तमाम अनुमान लगते रहते हैं, लेकिन एक Quadriga Igneo fund को संभालने वाले डिएगो पैरिला की भविष्यवाणी ने सनसनी पैदा कर दी है. उनका मानना है कि गोल्ड अगले तीन से पांच सालों में ही बढ़कर 3,000-5,000 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच सकता है. ये उन लोगों के लिए आंखों में चमक पैदा करने वाली खबर है जो सोने में निवेश करना चाहते हैं. फंड मैनेजर डिएगो के इस अनुमान के पीछे की वजह भी ठोस है. उनका कहना है कि सोने की कीमतें नई ऊंचाई पर पहुंच सकती हैं. क्योंकि कई देशों में दिए जा रहे राहत पैकेज से सेंट्रल बैंकों को होने वाली मुश्किलों के बारे में निवेशकों को ज्यादा जानकारी नहीं है. ये वही डिएगो हैं जिन्होंने इससे पहले साल 2016 में अनुमान जताया था कि सोना पांच सालों के अंदर एक नई ऊंचाई पर पहुंचेगा.More Related News