Gold Hallmarking News: कल से लागू हो जाएगा गोल्ड हॉलमार्किंग का अनिवार्य नियम, ये हैं इससे जुड़ी काम की बातें
ABP News
15 जून से सोने के गहनों और कलाकृतियों पर हॉलमार्किंग को जरूरी कर दिया गया है. लगभग डेढ़ साल के इंतजार के बाद इन नियम को लागू किया जाएगा. गोल्ड हॉलमार्किंग लागू होने के बाद ग्राहकों को कई तरह के फायदे हो सकते हैं.
GOLD Hallmarking News: 15 जून से गोल्ड हॉलमार्किंग अनिवार्य कर दिया जाएगा. ऐसे में अगर आप सोना खरीदना चाह रहे हैं तो एक बार आपको यह जान लेना चाहिए कि इसकी खरीदारी के नियम में अहम बदलाव होने जा रहा है. सरकार की ओर से सोने के आभूषण और कलाकृति की शुद्धता की पहचान के लिए बीआईएस हॉलमार्किंग अनिवार्य कर दिया जाएगा. गोल्ड हॉलमार्किंग को लेकर केंद्र सरकार ने तकरीबन डेढ़ साल पहले इसका खाका तैयार किया था और ऐसा करने को लेकर आदेश जारी कर दिया था. हालांकि कोरोना के कारण इस आदेश को लागू नहीं किया जा सका था.More Related News