![Gold Hallmarking : सोने के गहनों की शुद्धता के लिए हॉलमार्किंग में ये 4 चीजें पहचानें, धोखाधड़ी से बचें](https://c.ndtvimg.com/2021-05/1oimqmbo_gold-prices-_625x300_20_May_21.jpg)
Gold Hallmarking : सोने के गहनों की शुद्धता के लिए हॉलमार्किंग में ये 4 चीजें पहचानें, धोखाधड़ी से बचें
NDTV India
Gold Hallmarking Last date :सोने के गहनों पर हॉलमार्किंग (Gold Hallmark) 16 जून से देश भर में अनिवार्य हो रही है. ऐसे में ग्राहकों के मन में चिंता है कि इससे सोना महंगा होगा या सस्ता. कारोबारियों का कहना है कि इससे स्वर्ण आभूषण मामूली महंगे हो सकते हैं. लेकिन उन्हें आसानी से खरीदा-बेचा जा सकता है.गोल्ड हॉलमार्किंग सोने की शुद्धता की गारंटी (Hallmarking Purity Of Gold) का मानक है.
Gold Hallmarking Rules 2021: सोने के गहनों पर हॉलमार्किंग (Gold Hallmark) 16 जून से देश भर में अनिवार्य हो रही है. ऐसे में ग्राहकों के मन में चिंता है कि इससे सोना महंगा होगा या सस्ता. कारोबारियों का कहना है कि इससे स्वर्ण आभूषण मामूली महंगे हो सकते हैं. लेकिन उन्हें आसानी से खरीदा-बेचा जा सकता है.गोल्ड हॉलमार्किंग सोने की शुद्धता की गारंटी (Hallmarking Purity Of Gold) का मानक है. 16 जून या उसके बाद आप दुकान पर गहनों की खरीद करने जाएं तो गहनों पर हॉलमार्क जरूर देखें. अगर हॉलमार्किंग नहीं है तो दुकानदार से पूछें. लेकिन बिना हॉलमार्किंग के आभूषण न खरीदें. अगर डिस्काउंट के साथ भी बिना हॉलमार्क के ज्वेलरी खरीदने का ऑफर दे तो भी नहीं.More Related News