![Gold Hallmarking के बाद घर में रखे सोने का क्या होगा? क्या उसे बेच पाएंगे या करानी होगी हॉलमार्किंग?](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/17/849443-gold-jew-3.jpg)
Gold Hallmarking के बाद घर में रखे सोने का क्या होगा? क्या उसे बेच पाएंगे या करानी होगी हॉलमार्किंग?
Zee News
सोने की ज्वेलरी को लेकर बुधवार से गोल्ड हॉलमार्किंग के नियम लागू हो गए हैं. यानी अब से सोने के सभी आइटम्स पर हॉलमार्किंग जरूरी होगी.
Gold Hallmarking New Guidelines: सोने की ज्वेलरी को लेकर बुधवार से गोल्ड हॉलमार्किंग के नियम लागू हो गए हैं. यानी अब से सोने के सभी आइटम्स पर हॉलमार्किंग जरूरी होगी. ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठता है कि उनके पास या घरों पर जो सोना या सोने की ज्वेलरी रखी है उसका क्या होगा, क्या उसके लिए भी हॉलमार्किंग करवानी होगी. अगर घर में रखे सोने की हॉलमार्किंग नहीं करवाई गई तो क्या उसकी कोई कीमत नहीं होगी. तो चलिए आपको इन सभी सवालों के जवाब देते हैं. जवाब- हमारे देश में लोगों को सोने से बहुत प्यार है, कई लोगों के पास खानदानी गहने, सोने, कलाकृतियां होती हैं, जो उनको पीढ़ियों से मिलती चली आ रही हैं. ऐसे में अचानक से नए गोल्ड हॉलमार्किंग के नियमों के बाद उनकी वैल्यू जीरो नहीं हो जाएगी. सरकार ने साफ किया है कि ज्वेलर्स ग्राहकों से पुराने सोने की ज्वेलरी वापस खरीद सकते हैं, भले ही उन पर कोई हॉलमार्किंग न हो. यानी आपके घर पर रखे सोने की ज्वेलरी पर हॉलमार्किंग के नियमों का कोई असर नहीं होगा.More Related News