Gold Hallmarking: आज से अनिवार्य हुई सोने की हॉलमार्किंग, फ़िलहाल 256 ज़िलों में शुरू हुआ नियम
ABP News
एक बड़ी छूट ये दी गई है कि कोई भी जेवेलर्स बिना हॉलमार्किंग वाले पुराने आभूषणों को ग्राहकों से पहले की तरह ख़रीद सकेंगे. पुराने आभूषणों की या तो उसी रूप में हॉलमार्किंग करवाई जा सकती है या फिर उसे गला के नए आभूषण बनाकर. वहीं घर में रखे सोने के आभूषणों को भी इस नियम से बाहर रखा गया है.
नई दिल्लीः साल 2000 से ही देश में हॉलमार्किंग की व्यवस्था है लेकिन इसे अनिवार्य नहीं बनाया गया है. फ़िलहाल देश में 30 फ़ीसदी सोने की ही हॉलमार्किंग की जाती है. अगर आप सोना ख़रीदने की योजना बना रहे हैं तो ये ख़बर आपके लिए बेहद ज़रूरी है. सरकार की ओर से सोने के आभूषण की हॉलमार्किंग अब अनिवार्य हो गया है. इसका मतलब ये हुआ कि उसके बाद कोई भी ज्वेलर्स बिना हॉलमार्किंग के सोने के आभूषण नहीं बेच पाएंगे. फ़िलहाल ये नियम देश के चुनिंदा ऐसे 256 ज़िलों में लागू हुआ है. इन जिलों में सोने की जांच के लिए सेंटर बनाए गए हैं. सरकार की कोशिश है कि इसे जल्द पूरे देश में लागू कर दिया जाए.More Related News