Gold Coins चोरी कांड: ₹7 करोड़ के सिक्के बरामद नहीं, आरोपी TI समेत 4 पुलिसकर्मियों का होगा नार्को-ब्रेन मैपिंग टेस्ट
AajTak
Gold Coin Stolen Case: नार्को- ब्रेन मैपिंग और पॉलीग्राफ टेस्ट की जरूरत पुलिस को इसलिए पड़ रही है, क्योंकि अपराध के आरोप लगने के 36 दिनों बाद आरोपी इंस्पेक्टर विजय देवड़ा और तीन सिपाहियों की गिरफ्तारी हुई थी. लेकिन गिरफ्तारी के 8 दिन गुजरने के बावजूद पुलिस इन आरोपी पुलिसकर्मियों से चोरी गये सिक्कों की बरामदगी नहीं कर पाई.
संभवतः मध्यप्रदेश के इतिहास में पहली बार किसी अपराध में पुलिसकर्मियों का नार्को-ब्रेन मैपिंग ओर पालीग्राफ टेस्ट होगा. अलीराजपुर पुलिस की फरियाद पर जिले की एक अदालत ने सोंडवा सिक्का चोरी कांड के आरोपी इंस्पेक्टर विजय देवड़ा सहित चारों आरोपी पुलिसकर्मियों का नार्को-ब्रेन मैपिंग ओर पालीग्राफ टेस्ट करवाने के आदेश दिए हैं.
अब इसके लिए एक बजट की आवश्यकता होगी जो वरिष्ठ कार्यालय से अलीराजपुर पुलिस ने मांगा है. करीब साढ़े 6 लाख का बजट इन चार पुलिसकर्मियों के इन तकनीकी टेस्ट में होगा. बजट मिलने के बाद यह टेस्ट की प्रक्रिया की जाएगी.
दरअसल, नार्को- ब्रेन मैपिंग और पॉलीग्राफ टेस्ट की जरूरत पुलिस को इसलिए पड़ रही है, क्योंकि अपराध के आरोप लगने के 36 दिनों बाद आरोपी इंस्पेक्टर विजय देवड़ा और तीन सिपाहियों की गिरफ्तारी हुई थी. लेकिन गिरफ्तारी के 8 दिन गुजरने के बावजूद पुलिस इन आरोपी पुलिसकर्मियों से चोरी गये सिक्कों की बरामदगी नहीं कर पाई. बता दें कि चोरी गए सिक्कों की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में करीब 7 करोड़ रुपए आंकी गई है.
हालांकि, चारों आरोपी पुलिसकर्मी अभी 8 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर हैं. लेकिन चूंकि पुलिसकर्मी शातिर हैं और पुलिस के सारे हथकंडे जानते हैं, इसलिए जांच टीम को अंदेशा है कि यह पुलिस रिमांड में कुछ नहीं बताएंगे. इसलिए अब तकनीकी जांच पर जाना होगा.
पुलिस ने अब फरियाद लगाकर कोर्ट से नार्को-ब्रेन मैपिंग और पॉलीग्राफ टेस्ट की अनुमति ली है. एसपी अलीराजपुर राजेश व्यास कहते हैं कि हम नार्को-ब्रेन मैपिंग और पॉलीग्राफ टेस्ट के जरिए जांच को आगे बढ़ाएंगे.
गौरतलब है कि अलीराजपुर जिले की सोंडवा थाने के टीआई विजय देवड़ा और तीन कांस्टेबल पर सोने के 240 सिक्के (ब्रिटिशकालीन) चोरी करने का आरोप है. इस मामलों में थाना प्रभारी समेत चारों पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया था. मामले की जांच एसआईटी कर रही है.
अमेरिका में अडानी ग्रुप पर धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप लगे हैं. अमेरिकी अभियोजकों ने गौतम अडानी और अन्य पर सरकारी ऊर्जा का ठेका हासिल करने के लिए 265 मिलियन अमेरिकी डॉलर की रिश्वतखोरी की योजना बनाने का आरोप लगाया है. हालांकि, अडानी ग्रुप ने इन आरोपों को निराधार बताया है. अमेरिकी अभियोजकों ने गौतम अडानी, उनके भतीजे सागर और छह अन्य के खिलाफ आरोप लगाया है.