Gold Bond Scheme : गोल्ड बॉन्ड में करना हो निवेश तो जानें, आज से सब्सक्रिप्शन शुरू, देखें डिटेल्स
NDTV India
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम आज से शुरू हो रही है. स्कीम की पहली किस्त 17 मई से लेकर अगले पांच दिनों तक यानी 21 मई तक खुली रहेगी. स्कीम में प्रति ग्राम सोने के बॉन्ड का इशू प्राइस 4,777 रुपए तय किया गया है.
वित्त वर्ष 2021-22 की पहली सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond Scheme) आज यानी सोमवार से शुरू हो रही है. स्कीम की पहली किस्त 17 मई से लेकर अगले पांच दिनों तक यानी 21 मई तक खुली रहेगी. इस साल यह स्कीम सितंबर, 2021 तक कुल छह किस्तों में खुलेगी. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बताया है कि इस स्कीम में प्रति ग्राम सोने के बॉन्ड का इशू प्राइस 4,777 रुपए तय किया गया है, यानी 10 ग्राम की कीमत 47770 रुपए होगी.More Related News